बोकारो, दिसम्बर 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की उपायुक्त अजय नाथ झा ने समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त ने मातृ स्वास्थ्य से जुड़ी एएनसी (एंटिनेटल केयर) जांच को लेकर चिंता जताई और प्रदर्शन में सुधार लाने का निर्देश दिया। प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस बिंदु पर नियमित बैठक कर सभी एएनएम, आंगनबाड़ी कर्मी व स्वास्थ्य सहिया की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि एमओआइसी केवल चिकित्सा अधिकारी की भूमिका में नहीं रहें, बल्कि पूरे प्रखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रशासक की भूमिका निभाएं। जिससे योजनाएं धरातल पर लागू हों। उन्होंने कहा कि जिले में हर गर्भवती का संस्थागत...