किशनगंज, फरवरी 23 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं उपलब्ध कराने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को जिले के सभी पीएचसी-सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आशा कार्यकर्ता और एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में आवश्यक निर्देश देते हुए सीएचसी पोठिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद रजा अंसारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करने एवं संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर कार्य हो। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा हर गर्भवती महिला को गुणवत्तापूर्ण मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। गृह प्रसव की घटनाओं को रोकने के लिए आशा और एएनएम की भूमिका अहम है। सभी को ...