संतकबीरनगर, नवम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। वहीं निजी अस्पतालों में प्रसव खूब हो रहे हैं। इसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। अब संबंधित प्रसूता के आशा कार्यकर्ता की निगरानी जिले स्तर से की जाएगी। इसके लिए सीएमओ कार्यालय में एक कंट्रोल रूम खोला जाएगा जिससे सतत निगरानी होगी। आए दिन निजी अस्पतालों में प्रसव के दौरान प्रसूता व नवजात की मौत होने के मामले स्वास्थ्य विभाग को मिलती रहती है। जबकि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव की सुविधा विभाग ने उपलब्ध कराई है। वहीं जिन अस्पतालों में यह सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं, उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव कराने की सुविधा दी गई है। फिर भी सरकारी अस्पतालों मे...