लोहरदगा, जून 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त डा ताराचंद ने जिला स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक की। इसमें स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता पर चर्चा की गई। जिसमें स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सुदूरवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पहली तिमाही में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, गर्भवती महिलाओं को आयरन का गोली दिया जाना, गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की टेस्टींग, लिंग अनुपात की स्थिति, जन्मजात शिशुओं का औसत वजन, पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना, एमटीसी केंद्रों की क्षमता व स्थिति, जिला में टीबी मरीजों की पहचान और ईलाज, कुष्ठ मरीजों की पहचान और ईलाज, मलेरिया, डेंगू, चिकुनगोनिया आदि रोगों के रोकथाम और प्रसार के र...