प्रयागराज, जून 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। एनसीजेडसीसी में योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, विशिष्ट अतिथि विधायक दीपक पटेल ने किया। इस मौके पर योग गुरु सत्यम ने लोगों को योगाभ्यास कराया। इलाहाबाद संग्रहालय में योग गुरु रमाकांत सेठ ने योगाभ्यास कराया। आरोग्य भारती प्रयाग विभाग व कमला नेहरू इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल इंस्टीट्यूट की ओर से रामबाग में योगाभ्यास किया गया। मुख्य अतिथि बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि योग साधिका योग माता और स्वामी प्रकाशनंद रहे। भारत विकास परिषद मंगलम शाखा की ओर से शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सर्वोदय नगर में योग शिक्षिका सुमन सिंह ने योगाभ्यास कराया। संरक्षक नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष वीपी गुप्ता रहे। अग्रवाल समाज युवा मंडल की ओर से खुसरोबाग में आयोजित योग शिविर मे...