आगरा, नवम्बर 22 -- शासन ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से छात्रवृत्ति का क्रियान्वयन समय से कराने के निर्देश दिए हैं। जबकि शिक्षण संस्थाओं के लॉगिन से अग्रसारित किए जाने के लिए 16654 आवेदन पत्र लंबित हैं। इस प्रक्रिया में रुचि नहीं लिए जाने से सीएम डैशबोर्ड पर रैंक प्रभावित हुई और जनपद की सी श्रेणी आई। इस मामले में डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने तीन दिनों के भीतर लॉगिन से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद से कालेजों में प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। शासन की ओर से कालेजों के प्रबन्धक प्राचार्य, प्राचार्या समस्त उच्च शिक्षण संस्थान को निर्देश जारी किए गए हैं। इस पर डीएम प्रणय सिंह ने निर्देश देते हुए समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभागों दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्था की लॉगिन से अग्रसा...