नई दिल्ली, फरवरी 20 -- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे को पलट दिया और हारे हुए आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को शहर का नया मेयर घोषित कर दिया। इस चुनाव में पहले भाजपा उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया था। शीर्ष अदालत ने 30 जनवरी के चुनाव के संचालन में गंभीर खामियां पाईं। साथ ही चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह पर कथित कदाचार के लिए मुकदमा चलाने का भी आदेश दिया। इस फैसले पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सर्वोच्च न्यायालय को 'थैंक यू' बोला है। ऐतिहासिक फैसला

सुप्रीम कोर्ट का चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक फैसला आया है। हमने सबने देखा कि किस तरह के चंडीगढ़ मेयर चुनाव में साफ था कि 20 वोट इंडिया गठबंधन के थे और 16 वोट भाजपा के थे। चुनाव के दौरान 20 में से 8 वोट को गलत तरी...