गौरीगंज, जून 4 -- अमेठी। संवाददाता जिले भर में जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल है। संस्थाओं की मनमानी के चलते कार्य की प्रगति बेहद खराब है। कहीं टंकियां अधूरी हैं तो कहीं पाइपलाइन का काम ही पूरा नहीं हुआ है। जिन गांवों में काम पूरा किए जाने का दावा किया भी जा रहा है वहां पानी का फ्लो और अधूरी टोटियां योजना को मुंह चढ़ा रही हैं। यह आलम तब है जब डीएम से लेकर शासन तक योजना को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं और योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा लोकसभा तक गूंज चुका है। जिले के 986 गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की जिम्मेदारी तीन संस्थाओं ने संभाली है। इनमें से 36 गांव पहले से ही टंकी से आच्छादित थे। वेलस्पन संस्था को 133, गायत्री को 160 व विंध्य को 194 गांव में पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी संस्थाओं ने स्थानीय ...