बांका, मई 23 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के छोट-छोटे गांवों से निकलकर कई साधारण लडकियां समाज में बडे बदलाव की शुरूआत कर रही हैं। जीविका व यूको आरसेटी जैसी सामाजिक संस्थाओं की मदद व सहयोग से ये लडकियां न केवल अपने जीवन को बल्कि उससे जुडे समाज को बदलने का प्रयास कर रही हैं। बाराहाट प्रखंड के बिषहर गांव की प्रिति कुमारी, बेलूटीकर गांव की राधा कुमारी, रजौन प्रखंड के पुनसिया गांव की प्रियंका कुमारी व संगीता सहित अन्य लडकियों ने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) के माध्यम से उन्होंने अच्छी मुकाम हासिल की है। इससे पहले वे गुमनामी सी जिंदगी जी रही थी। इस संस्थान की ओर से प्रदान किया गया ये मंच न केवल उन्हें व अन्य लडकियों को उनके सपने को साकार करने में मदद कर रहा है, बल्कि उन्हें एक सशक्त और स्वतंत्र जीवन की ओर अग्...