उन्नाव, जनवरी 9 -- उन्नाव। बीघापुर तहसील क्षेत्र के भगवंतनगर स्थित ताज खाद भंडार में संस्तुति बैनर न लगा होने पर लाइसेंस सस्पेंड किया गया। सुमेरपुर ब्लॉक प्रभारी की जांच में अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई तय की गई। प्रभारी की जांच के बाद संस्तुति के आधार पर जिला कृषि अधिकारी शशांक ने लाइसेंस निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा खाद दुकानों पर किसी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी नियमों का पालन करते हुए संचालक दुकान का संचालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...