लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता साल भर में पांच या पांच बार से अधिक बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 13919 वाहनों का पंजीकरण निलंबित करने के लिए ट्रैफिक विभाग ने आरटीओ कार्यालय को सूची भेजी है। बावजूद इसके पंजीकरण निलंबित या निरस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हुई है। आरटीओ का कहना है कि 10 हजार वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा जा चुका है। शीघ्र ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 13919 वाहनों में कॉमर्शियल वाहनों सहित निजी वाहन भी शामिल हैं। इनके चालान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए हैं। विभाग का कहना है कि किन वाहनों के पांच या पांच से अधिक चालान कितने माह में किए गए हैं, इसका आंकलन अलग से नहीं किया गया है। पर हर महीने का औसत निकाल जाए तो प्रति माह 1159 वाहन ऐसी सूची में शामिल हुए हैं। आरटीओ कार्यालय के अनुसार...