पिथौरागढ़, नवम्बर 21 -- पिथौरागढ़। एलएसएम कैंपस में जनपद स्तरीय संस्कृत स्पर्धा का आयोजन हुआ। शुक्रवार को कैंपस में दो दिवसीय जनपद स्तरीय संस्कृत स्पर्धा के कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता हुई। छात्र-छात्राओं ने समूह गान स्पर्धा, संस्कृत नाटक स्पर्धा, संस्कृत आशुभाषण, वाद विवाद, संस्कृत समूह नृत्य में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कैंपस निदेशक डॉ.हेम चंद्र पाण्डेय,प्रो.सरोज वर्मा,डॉ.डीके उपाध्याय,डॉ.विभा राघव,डॉ.रघुनाथ भट्ट,डॉ.मनोज कुमार पाण्डेय,डॉ.अर्जुन सिंह,डॉ.गणेश उपाध्याय,पंकज उप्रेती,पंकज काला,ज्योति प्रकाश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...