सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- सीतामढ़ी। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा है कि सूबे में 658 संस्कृत स्कूल है। इन सभी स्कूलों के ऑडिट के लिए ऑडिटर नियुक्त किए गए है। स्कूलों का तीन वर्षों का ऑडिट अनिवार्य है। तभी सरकार की किसी योजना का लाभ मिलेगा। वे शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जिले के संस्कृत शिक्षकों व शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान उक्त बातें कही। इससे पहले डीईओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मौके पर राजेश कुमार पाठक, शिक्षक नेता रघुवंश झा, मनोज कुमार प्रेरणा, अनुज कुमार मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, राजीव झा, कार्तिकेश झा, आदित्य पाठक, अमरेश ठाकुर, अनिल सिंह, सुशील कुमार झा समेत कई प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद थे। संस्कृत स्कूलों में भी जल्द होगी ऐप स...