देहरादून, मई 30 -- संस्कृत के प्रसार से ही हजारी भारतीय संस्कृति और ज्ञान का प्रसार होगा। यह गुरुकुल क्षेत्र में संस्कृत और संस्कृति का निरंतर प्रचार कर रहा है। इस संस्था के 25 साल पूरा होगा सभी के लिए गर्व की बात है। ये बात सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने शुक्रवार को पौंधा स्थित आर्ष ज्योतिर्मठ गुरुकुल के रजत जयंती समारेाह के उद्घाटन अवसर पर कही। समारोह का आरंभ चतुर्वेदों के मंत्रों के साथ यज्ञ से हुआ। जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। यज्ञोपरांत, परोपकारिणी सभा के मंत्री कन्हैया लाल आर्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ध्वजारोहण किया। जो गुरुकुल की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक था। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे स्वामी प्रणवानंद सरस्वती ने गुरुकुल पौंधा की स्थापना के इतिहास के बारे में बताया। इस अवसर पर स्वामी चि...