पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संस्कृत से उपनिषद का हिंदी में अनुवाद कर देना बहुत बड़ी बात है। उसमें भी पद्य के रूप में अनुवाद करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उक्त बातें पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने कही। वे डॉ. निरुपमा राय द्वारा लिखी गई पुस्तक अनुभूति के सोपान जो श्वेताश्वतर उपनिषद पर आधारित है के भव्य लोकार्पण समारोह को कलाभवन में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ विवेकानंद सिंह ने अपने वक्तव्य में पुस्तक की कई विशेषताओं पर अपने विचार रखा और कहा कि विद्वान प्रोफेसर को ऐसे कार्य निरंतर करते रहना चाहिए। लोकार्पण समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया की प्राचार्या डॉ. सावित्री सिंह और जीएलएम कॉलेज बनमन...