सिद्धार्थ, अगस्त 1 -- बांसी। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ की ओर से संचालित जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को विद्या विनोद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय टीकुर महुलानी सिद्धार्थनगर में हुआ। संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता बाल वर्ग में विद्या विनोद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के अनुराग प्रथम, वीरा बाबा राम दुलारे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मेंहदूपार के शिवकुमार दूसरे व मुनीश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय करमैनी के श्रेया को तीसरा स्थान मिला। संस्कृत गीत प्रतियोगिता में मुनीश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय करमैनी के शाम्भवी को प्रथम, विद्या विनोद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय महुलानी के प्रेम मिश्र को दूसरा व वीरा बाबा संस्कृत माध्यमिक विद्यालय की साधना को तीसरा स्थान मिला। सभी प्रतिभागियों को प...