देवरिया, अगस्त 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 150 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 12 अगस्त को संस्कृत सप्ताह के समापन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में भारत की ज्ञान परम्परा एवं शिक्षण विधि पर व्याख्यान में संस्कृत भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद पण्डित ने कहा कि प्राचीन भारत में शिक्षण विधि छात्र के चित को लक्षित करती थी, जिसमें छात्र की रूचि को ध्यान में रखा जाता था। उन्होंने कहा की प्राथमिक शिक्षक की भूमिका छात्र के लिए महत्वपूर्णं होती है, जिसके चरित्र और ज्ञान की छाप उसके मन में सदा रहती है। कार्यक्रम मे प्रांत मंत्...