कोटद्वार, नवम्बर 23 -- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित पौड़ी जनपद की जनपद स्तरीय संस्कृत स्पर्धाओं का शनिवार को समापन हो गया है। इस अवसर पर बद्रीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम प्रेक्षागृह में वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगांग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिताओं का आरंभ मुख्य अतिथि सक्षम संस्था के अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत, डॉ. रमाकान्त कुकरेती, जिला संयोजक रोशन गौड़ व जिला सहसंयोजक कुलदीप मैंदोला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात वरिष्ठ वर्ग के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत संस्कृत समूह नृत्य में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुगड्डा पहले, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी दूसरे व राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज धुमाकोट तीसरे स्था...