बोकारो, अगस्त 11 -- जीजीपीएस,चास की टीम ने संस्कृत भारती की ओर से आयोजित संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने माता-पिता का बल्कि विद्यालय का नाम भी रोशन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में जीजीपीएस चास के बाल गायक कलाकारों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। विद्यालय के किशोर वर्ग के प्रतिभागियों ने द्वितीय स्थान व तरुण वर्ग में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहें। श्लोक पाठ में विद्यालय के किशोर वर्ग में जितेश मिश्रा ने प्रथम स्थान और तरुण वर्ग में रुचिता सिंह ने प्रथम स्थान व समृद्धि पांडे ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतिभागियों में सिद्धि ,जया ,रोनित,आयुष्मान,स्वातिकुमारी,अनुष्का कुमारी,संस्कार मिश्रा व शौर्य कुमार के अलावा संगीत शिक्षकों में...