रुडकी, नवम्बर 14 -- ब्लॉक स्तरीय 17वां संस्कृत महोत्सव शुक्रवार को बीडी इंटर कॉलेज में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान छह भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे विद्यालयों को सम्मानित भी किया गया। स्पर्धाओं की खंड संयोजक उर्वशी पंवार ने बताया कि उत्तराखंड के समस्त 13 जिलों के प्रत्येक खंड ये स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूहगान स्पर्धा में आरएनआई इंटर कॉलेज प्रथम, बीडी इंटर कॉलेज द्वितीय और राउमावि मानकपुर तृतीय रहे। संस्कृत महोत्सव की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...