वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग में शनिवार को नवप्रवेशी छात्रों के लिए छात्राभिवर्धन कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता बीएचयू के प्रो. सदाशिव कुमार द्विवेदी ने 'संस्कृत अध्ययन की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि संस्कृत से बढ़कर कोई विद्या इस धरा पर और कोई नहीं है, इसमें ही सारी विद्याओं का सार है। उससे निकले सूत्र से ही सारी विधाओं का उत्कर्ष माना गया है। उन्होंने कहा कि महामना का मानना था कि आंतरिक बल उपासना से शारीरिक बल व्यायाम से और बुद्धि बल ज्ञान से ही प्राप्त किया जा सकता है। व्यक्ति का निर्माण ही राष्ट्र का निर्माण है और राष्ट्र निर्माण में योग्य व्यक्ति की सहभागिता हो, यही शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य है। अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने की। इसके...