बोकारो, जुलाई 13 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में आयोजित संस्कृत सप्ताह के तहत विभिन्न श्लोकों व मंत्रों में शिशु वर्ग से कक्षा चतुर्थ की साक्षी वर्मा ने एकात्मता स्तोत्र, मृदमी च चंदन देशे संस्कृत गीत एवं प्रात: स्मरण श्लोक वाचन में प्रथम स्थान, कक्षा पंचम की श्रेया भारती ने शिवताण्डवस्तोत्रं एवं मृदपि च चन्दन देशे संस्कृत गीत में द्वितीय स्थान, कक्षा पंचम के रोशन पांडेय ने मंगलाचरणम् एवं स्व परिचय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालवर्ग से कक्षा अष्टम की मनीषा कुमारी ने सुभाषितानि श्लोक वाचन में प्रथम स्थान, कक्षा अष्टम के ओजस राज ने महामृत्युंजय मंत्र एवं गीता सार में द्वितीय स्थान, कक्षा सप्तम के उज्जवल कुमार एवं अष्टम के अमर कुमार एवं आयुष कुमार ने संस्कृत में स्व परिचय एवं संक्षिप्त रामायण में तृतीय स्थान, किशोर व...