लखनऊ, अप्रैल 24 -- यूपीएससी-2024:- -संस्कृत से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों की संबल बनी योगी सरकार -उत्तर प्रदेश ही नहीं, अन्य प्रदेशों के लोग भी ले रहे योगी सरकार के इस कार्यक्रम का लाभ -अब तक 4 आईएएस, 18 पीसीएस समेत कुल 62 विद्यार्थियों का सिविल सर्विसेज व अन्य परीक्षा में हुआ चयन -योगी सरकार के निर्देशन में संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को 3000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति, निःशुल्क पाठ्य सामग्री समेत कई सुविधाएं कराई जाती हैं उपलब्ध लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार संस्कृत से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों की संबल बनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस दूरदर्शिता का लाभ न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि अन्य प्रदेशों के विद्यार्थी भी उठा रहे हैं। सिविल सर्विसेज-2024 के परिणाम में भी दो विद्यार्थियों नागपुर के तन्मय व मध्य प्रदेशक...