लखीसराय, अप्रैल 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद वार्ड नंबर एक स्थित इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम के 49वें प्राकट दिवस के अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय अशोक धाम महोत्सव का समापन लघु संस्कृत संगोष्ठी व पुरस्कार वितरण के साथ बुधवार को हुई। महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन लखीसराय में पर्यटन की संभावनाएं विषय पर निबंध लेखन एवं श्लोक वाचन प्रतियोगिता कक्षा छह से आठ एवं नौ से बारह के दो-दो समूहों में संपन्न हुई। इससे पहले भगवान भोले शंकर के विशाल शिवलिंग पर रूद्रभिषेक पूजा के साथ किया गया। मंदिर में विद्वान पंडित के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना उपरांत आरती किया गया। डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा नियुक्त नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित दोनों प्रतियोगिता में निबंध लेखन मे...