कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। भारत विकास परिषद, किदवई नगर ने संस्कृति पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को गुरुकुल प्राच्य विद्या संस्थान के छात्रों के बीच संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता कराई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। परिषद ने सभी छात्रों को बेडशीट, फल एवं मिठाई का वितरण कराया। शाखा के संरक्षक एमएल अग्रवाल ने परिषद के कार्यों एवं गुरुकुल की शिक्षा के महत्व पर सभी छात्रों को जानकारी दी। मुख्य रूप से प्रमोद दादू, अनिल कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार विश्नोई, आत्म प्रकाश दीक्षित, अरूण कुमार जय, रवि प्रकाश त्रिवेदी, विनोद कुमार दादू, रवि प्रकाश गुप्त, रेनू चतुर्वेदी, मंजू मिश्रा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...