कन्नौज, दिसम्बर 18 -- कन्नौज। इटावा महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित पंडित कृष्ण गोपाल चौधरी एडवोकेट स्मारक संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता में सौरिख की कक्षा चार की छात्रा सुहाना ने शिशु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र मयंक ने सांत्वना पुरस्कार जीता। प्रधानाध्यापक आशीष मिश्र ने बताया कि दोनों ही छात्र-छात्राओं ने इटावा जनपद में कन्नौज जिले का नाम रोशन किया। बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों की देववाणी संस्कृत के श्लोकों का वाचन का अभ्यास मेरे द्वारा कराया जाता है। इसी का परिणाम है कि बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के बहुत से बच्चे संस्कृत में अपना परिचय देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...