जहानाबाद, जुलाई 14 -- 400 मंदिरों एवं मठों में संस्कृत की पढ़ाई के लिए की जा रही पहल बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा जहानाबाद/रतनी, निज संवाददाता। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने सोमवार को शहर के वेंकटेश्वर नगर राजाबाजार वेंकटेश संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। अध्यक्ष ने विद्यालय के कार्यालय में बैठकर प्राचार्य अमरेश कुमार, संस्कृत शिक्षा बोर्ड से जुड़े डॉक्टर एसके सुनील के साथ शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षकों की उपस्थिति, छात्र संख्या, पाठ्यक्रम की प्रगति, पुस्तकालय, कक्षा-कक्ष, शौचालय और पेयजल जैसी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के बाद विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ,डॉक्टर इंदु कश्यप, अनिल मिश्रा एवं विद्यालय के प्राच...