सहरसा, नवम्बर 24 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। देवी बालिका संस्कृत उच्च विद्यालय सेवाश्रम पटोरी में रविवार को एक समारोह आयोजित कर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा का भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंचगछिया पटोरी के छात्र छात्राओं द्वारा स्वास्तिक वाचन, स्वागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की गई। विद्यालय के शिक्षकों व क्षेत्र के गणमान्य शिक्षाविद लोगों के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र, पाग, माला, बुके आदि देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष ने कहा की मैंने बिहार के सभी संस्कृत विद्यालयों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति जो जाना है। कई भवन नही है तो कही शिक्षकों की घोर कमी देखी जा रही है। उन्होंने कहा की...