पटना, अगस्त 27 -- बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने मंगलवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बोर्ड से संबद्ध प्रस्वीकृत विद्यालयों की जर्जर स्थिति और बुनियादी सुविधाओं की कमी पर चिंता जताते हुए शीघ्र धन आवंटन की मांग की गई। प्रदेश के अंदर निर्माण होने वाले 47 संस्कृत मॉडल विद्यालयों के लिए भी धन उपलब्ध कराने की मांग की गई। अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि राज्य के संस्कृत विद्यालयों में आज भी आधुनिक शैक्षिक संसाधनों की भारी कमी है। अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार से विशेष अनुदान के तहत 47 मॉडल स्कूल के निर्माण में प्रति स्कूल एक-एक करोड़ वहीं प्रस्वीकृत 648 प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रति स्कूल दो-दो करोड़ अनुदान के रूप में देने की मां...