भदोही, फरवरी 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में गुरुवार को कुल 382 विद्यार्थी प्रतिभाग किए। जबकि 141 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा से किनारा कर ली। तीनों परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा हुई। एक सचल टीम की निगरानी संस्कृत परीक्षा केंद्रों पर बनी रही। जिले के तीनों तहसील में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्रथमा से लेकर उत्तर मध्यमा तक की परीक्षा गुरुवार को जिले में तहसीलवार बनाए गए तीन केंद्रों पर कड़ी निगरानी व्यवस्था में शुरू कराई गई। पहले दिन पहली पाली में हुई पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (हाईस्कूल) व उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (कक्षा 11) की परीक्षा में तीनों केंद्रों पर मिलाकर 264 में से 71 छात...