पटना, अगस्त 28 -- बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को ज्ञापन सौंपकर मध्यमा बोर्ड में प्लस टू स्तर तक की पढ़ाई शुरू करने की मांग की। अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने बताया कि बोर्ड द्वारा एनईपी-2020 के मानकों को ध्यान में रखकर वर्ग एक से दशम तक का नूतन पाठ्यक्रम तैयार कर सरकार को अनुमोदन हेतु समर्पित किया गया है। वहीं नई शिक्षा नीति में भी विद्यालय शिक्षा को 12वीं तक एकीकृत रूप से संचालित करने की बात कही गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में मध्यमा बोर्ड को भी प्लस टू स्तर तक विस्तारित किया जाना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को संस्कृत शिक्षा की निरंतरता के साथ-साथ उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में समान अवसर मिल सकें। श्री झा ने कहा कि अभी छात्रों को दसवीं के बाद अन्य बोर्डों की ओर जाना ...