जामताड़ा, जून 6 -- संस्कृत शिक्षक के मार्गदर्शन और प्रेरणा से छात्र-छात्राओं की निखरी प्रतिभा कुंडहित, प्रतिनिधि। सफलता के मद्देनजर सही और समुचित मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, इसकी बानगी बनी है सिंहवाहिनी प्लस टू कुंडहित की छात्रा पायल झा और छात्र कल्याण मरांडी। जिन्होने जिलेभर में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी मेधा और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। न सिर्फ पायल और कल्याण बल्कि सिंहवाहिनी प्लस टू में के भूतपूर्व संस्कृत शिक्षक उमेश कुमार पांडेय के विशेष मार्गदर्शन में पढ़ने वाले तमाम छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के दौरान अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है परीक्षा परिणाम मिलने के बाद इन छात्र-छात्राओं ने भूतपूर्व शिक्षक से संपर्क कर उनके प्रति आभार ज्ञापित किया और अशेष धन्यवाद के साथ आगे भी मार्गदर्शन देने का अ...