अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर। संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति ने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण तिवारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्कृत विद्यालय के संचालन में आ रही कठिनाइयों व पुरान पेंशन के विकल्प पत्र के संबंध मं चर्च की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इमानदारी से सरकार के निर्देशानुसार विद्यालयों का संचालन करने का आह्वान किया और समस्यओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अरविन्द कुमार त्रिपाठी, राकेश मिश्रा, संजय कुमार तिवारी, श्याम नरायन तिवारी, दुर्गेश तिवारी, नंद कुमार तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...