मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। वर्षों से बहाली-प्रोन्नति की राह देख रहे संस्कृत शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने संस्कृत शिक्षकों की लंबित बहाली और प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने सभी जिलों से रिपोर्ट की मांग की है। बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने इसके लिए सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार राज्य अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति व प्रोन्नति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर करने का निर्देश दिया गया था। वर्ष 2021 से ही संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति व प्रोन्नति की प्रक्रिया बाधित है। बार-बार पत्र देने के बावजूद जिलो...