हरिद्वार, मार्च 27 -- हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विवि में गुरुवार को संस्कृत शास्त्रों में मानवीय व्यवहार विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार अतिथि में रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के समंवयक डॉ. प्रकाश चंद्र पंत ने बताया कि गोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए 200 से भी अधिक शिक्षकों और छात्रों ने पंजीकरण कराया है। गोष्ठी की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री करेंगे। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी, वित्ताधिकारी लखेंद्र गौथियाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...