सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- संस्कृत व संस्कृति को जीवंत रखने की कोशिश कर रहा बोधायन आश्रम बाजपट्टी, अंजनी कुमार सिंह/ए.सं.। गुरुकुल में विद्योपार्जन की प्राचीन समृद्ध सनातनी परंपरा रही है। लेकिन आधुनिकता के इस दौड़ में हमारी यह वैदिक संस्कृति विलुप्त होती जा रही है। फिर भी इस विषम काल में भी प्रखंड के बनगांव गोट स्थित बोधायन आश्रम में संचालित बोधायन आश्रम नारायण संस्कृत विद्यापीठ में गुरुकुल परंपरा को जीवित रखते हुए संस्कृत और संस्कृति रक्षा की छोटी कोशिश हो रही है। सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी से रजिस्टर्ड इस विद्यापीठ की स्थापना 10 अक्टूबर 2024 तदनानुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष के सप्तमी तिथि को की गई थी। सार्वभौम दार्शनिक आश्रम अयोध्या के महंत जनार्दन दास ने इसकी आधारशिला रखी थी। विद्यापीठ का संचालन भी उनकी ही सरपरस्ती में होती है। फ...