बुलंदशहर, फरवरी 23 -- बुलंदशहर। जिले में सीबीएसई की परीक्षाएं जारी हैं। शनिवार को केंद्रों पर हाईस्कूल व संस्कृत व इंटरमीडिएट बिजनेस स्टडी विषय का पेपर हुआ। पेपर आसान आने पर परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली। 31 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर निया। सचल दल ने केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। जिले में सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 26 केंद्र बनाए हैं। केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराया जा रहा है। नोडल अधिकारी एवं डीपीएस के प्रधानाचार्य डीएस यादव ने बताया कि शनिवार को हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा हुई इसमें 64 छात्र-छात्राएं शामिल हुई और कोई अनुपस्थित नहीं रहा। इसके अलावा इंटरमीडिएट में बिजनेस स्टडीज का पेपर हुआ और इसमें 2265 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें 2,234 शामिल हुए...