हरिद्वार, अप्रैल 11 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं से बीएड की 50 सीटों पर आवेदन मांगे हैं। बीएड में एडमिशन के इच्छुक छात्र छात्राएं अंतिम तिथि 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को बीएड में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बीएड विभाग के प्रभारी विभाग अध्यक्ष डॉ. अरविंद नारायण मिश्र ने बताया कि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए बीएड की 50 सीट निर्धारित की गई है। बीएड में छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। बीएड में प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थी 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...