हरिद्वार, नवम्बर 22 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से 23 और 24 नवंबर को श्रीगुरु तेगबहादुर के 350वे बलिदान दिवस पर दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सभागार में किया जाएगा। यह राष्ट्रीय संगोष्ठी श्रीगुरु गोविंद सिंह शोधपीठ के तहत आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने बताया कि गोष्ठी में राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को आयोजित गोष्ठी में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गुरुद्वारा श्रीहेमकुंट साहब समिति ऋषिकेश के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...