दरभंगा, मार्च 6 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और नेहरू युवा केंद्र के दरभंगा व मधुबनी इकाई के बीच विकसित भारत युवा संसद के आयोजन को लेकर समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। संस्कृत विवि की ओर से डीएसडब्ल्यू डॉ. शिवलोचन झा तथा नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को अपनी आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने बताया कि नौ मार्च तक पंजीकरण खुला रहेगा। इच्छुक युवा विकसित भारत विषय पर एक मिनट का वीडियो अपलोड कर भाग ले सकते हैं। जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से...