दरभंगा, मई 3 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कला रंजनी मंच की बैठक विवि परिसर में हुई। संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंच के विस्तार को लेकर महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 मई को स्तोत्र गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपवेशन की प्रक्रिया के तहत मंच के सचिव पद पर प्रीति खंडेलवाल एवं ज्योति कुमारी के नामों को स्वीकृति प्रदान की गई। सह सचिव के रूप में नेहा और चंदन को मनोनीत किया गया। सदस्य के रूप में शिक्षकों में डॉ. कमलेंद्र चक्रपाणि, डॉ. निशा, डॉ. वीर सनातन पूर्णेन्दु रॉय तथा डॉ. विभव कुमार झा को सम्मिलित किया गया। छात्र-छात्राओं में विश्व मोहन, सावन, पद्मनाभ, काजल, गुंजन, रजनी और आकांक्षा को मंच का सदस्य चुना गया। बैठक में स...