दरभंगा, जुलाई 3 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 21 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित थी। डीएसडब्ल्यू डॉ. शिवलोचन झा ने बताया कि उपशास्त्री (सत्र 2025-27), शास्त्री (सत्र 2025-29) एवं आचार्य (सत्र 2025-27) में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इस वर्ष पहली बार विवि ने ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू की है। कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण लक्ष्य के अनुरूप नामांकन नहीं हो सका। विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों की ओर से इस संबंध में लिखित अनुरोध पर विचार करते हुए छात्र हित में आवेदन की समय सीमा को 21 जुलाई तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। वर्गारंभ 10 जुलाई से किया जा रहा है। डॉ. झा ने बताया कि नामांकन तिथि विस्त...