वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारीलाल शर्मा ने रविवार को दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए 18 समितियों का गठन किया है। विश्वविद्यालय का दीक्षांत इस वर्ष 10 अक्तूबर को प्रस्तावित है। समितियों के दायित्व को ध्यान में रखते हुए किसी में एक तो किसी में तीन संयोजक बनाए गए हैं। कुलसचिव राकेश कुमार के अनुसार स्वागत समिति में सभी संकाय अध्यक्ष शामिल हैं। इसके संयोजक प्रो. रामपूजन पांडेय और प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल होंगे। पंडाल समिति के संयोजक की जिम्मेदारी प्रो. जितेंद्र कुमार को मिली है। कार्यक्रम समिति के प्रो. रामपूजन पांडेय और गोष्ठी समिति संयोजक प्रो. रमेश प्रसाद होंगे। स्वर्णपदक एवं स्नातक नामावली समिति प्रो. शैलेश कुमार मिश्र के संयोजन में काम करेगी। इसी तरह उपाधि एवं स्ना...