हरिद्वार, सितम्बर 18 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्र कल्याण परिषद के 6 पदों के लिए 16 छात्रों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए तीन और महासचिव पद के लिए दो छात्रों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किया। सबसे अधिक उपाध्यक्ष पद के लिए पांच छात्रों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण परिषद के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ अरविंद नारायण मिश्र ने बताया कि गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक छात्र-छात्राओं ने छात्र कल्याण परिषद के 6 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा 21 नामांकन पत्र लिए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...