हरिद्वार, सितम्बर 16 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के बालक छात्रावास के परिसर में चुनाव प्रचार को लेकर मंगलवार को हंगामा खड़ा हो गया। छात्रावास परिसर में प्रचार प्रसार से नाराज छात्रों के एक गुट ने विवि के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन भी किया। विवि प्रशासन ने सूझबूझ दिखाते हुए मामले को शांत कराया। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में 20 सितंबर को छात्र कल्याण परिषद का चुनाव होना है। छात्र कल्याण परिषद चुनाव को लेकर छात्रों के दो गुट प्रचार प्रसार में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम छात्रों के एक गुट के साथ छात्राओं ने बालक छात्रावास के बाहर पहुंचकर चुनाव प्रचार किया। इससे नाराज दूसरे गुट की छात्राओं ने यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि बालक छात्रावास में छात्राएं नहीं जा सकती है, ऐसे में वहां पर जाकर चुनाव प...