वाराणसी, अक्टूबर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। केंद्रीय मंत्री छात्रों को दीक्षांत भाषण देंगे। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल करेंगी। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और सारस्वत अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी। समारोह इस वर्ष परंपरागत दीक्षांत लॉन में होगा। मंगलवार को पूर्वाभ्यास के साथ भूमि पूजन, विद्यापरिषद और कार्यपरिषद की बैठकें होंगी। सोमवार को योगसाधना केंद्र में आयोजित प्रेसवार्ता में कुलसचिव राकेश कुमार ने दीक्षांत समारोह के बारे में जानकारी दी। बताया कि सन् 1791 में संस्कृत पाठशाला या संस्कृत कॉलेज के रू...