दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ का आंदोलन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षकेतर कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन उपस्थिति दर्ज कर कार्य बहिष्कार किया। 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकेतर कर्मचारी मांगों को पूरा किये जाने तक आंदोलन को जारी रखने पर अड़े हैं। पहले दिन कुलपति एवं कुलसचिव मुख्यालय में उपस्थित नहीं थे। दूसरे दिन कुलसचिव कार्यालय में उपस्थित रहे। कर्मचारियों ने कुलसचिव कार्यालय के समक्ष भी अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। आंदोलन में डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र, रघुनंदन लाल कर्ण, अमर नाथ शर्मा, अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार झा, सचिव सुनील कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...