हरिद्वार, मई 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेशचंद्र शास्त्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान भव्य तिरंगा यात्रामें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सभी ने भारतीय सेनाओं की वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को नमन किया। तिरंगे के सम्मान में भारत माता की जय के नारों से परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों की बड़ी हार और भारत की बढ़ती शक्ति का प्रतीक है। कहा कि विश्वविद्यालय यह संकल्प लेता है कि राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ हम सभी राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे और देश की प्रगति में सतत योगदान करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...