दरभंगा, जून 21 -- दरभंगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में योगाभ्यास सह संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। दरबार हॉल में प्रात: सात से आठ बजे तक योगाभ्यास होगा। इसके बाद नौ बजे तक संगोष्ठी चलेगी। यह जानकारी शुक्रवार को देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे। कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी, योग प्रशिक्षक शशि भूषण गुप्ता एवं शशि रंजन कुमार भी उपस्थित रहेंगे। डॉ. यदुवीर स्वरूप शास्त्री के संचालन में होने वाले इस कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन प्रो. दिलीप कुमार झा करेंगे। स्वागत भाषण डॉ. नवीन कुमार झा देंगे जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा प्रस्तुत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...