हरिद्वार, सितम्बर 20 -- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी छात्र प्रगति शर्मा को 86 वोट से हराकर जीत दर्ज की है। अध्यक्ष, महामंत्री कोषाध्यक्ष सहित छात्र कल्याण परिषद के सभी 6 पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की है। छात्र कल्याण परिषद के चुनाव अधिकारी डॉ. अरविंद नारायण मिश्र ने बताया कि छात्र कल्याण परिषद के 6 पदों के लिए 292 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर सौरभ शर्मा ने 188 और प्रगति शर्मा ने 102 मत प्राप्त किया। जबकि दो मत निरस्त हो गए। अध्यक्ष पद पर सौरभ शर्मा ने 86 मतों से जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर रुचि कोठारी ने 197, रचना सिंह ने 79 और मिताली पुंडीर ने 4 मत प्राप्त किया। जबकि 11 मत निरस्त पाए गए। उपाध्यक्ष पद पर रुचि ...